गर्मियों की छुट्टियां मनाने बाहर जा रहे हैं तो ये काम जरूर करें, उत्तराखंड पुलिस ने जारी की एडवायजरी
गर्मियों में बच्चों की छुट्टियां होने पर घर बंद कर परिवार समेत गांव या पहाड़ों पर घूमने जा रहे हैं तो पड़ोसियों को जरूर बताकर जाएं। साथ ही घर में सीसी टीवी लगाएं और गली-मोहल्ले में संदिग्ध दिखने वालों की फोटो खींचें। इस बाबत पुलिस ने एडवायजरी जारी कर लोगों से सावधान रहने की अपील की है।
कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि हर वर्ष गर्मियों में बच्चों के स्कूल की छुट्टियां होने पर अधिकतर लोग अपना घर बंद कर बाहर घूमने, शादी या अपने गांव चले जाते हैं, जिसका फायदा उठाते हुए चोर, उचक्के बंद घरों को निशाना बनाते हैं।
ऐसे में लोगों को पड़ोसियों या रिश्तेदारों को घर की निगरानी करने को कहकर जाना चाहिए। साथ ही शाम या दिन में घर में एक चक्कर लगाने, शाम को घर के बाहर की लाइट जलाने को भी कहना चाहिए। हल्की सी लापरवाही भी चोर, उचक्कों की राह आसान कर सकती है।
नकदी, ज्वैलरी या बहुमूल्य सामग्री घर के बजाय बैंक के लॉकर में रखें।
घर के गेट या दरवाजे पर बाहर की तरफ से दिखने वाला ताला न लगाएं।
घर में किसी प्रकार के काम करने वाले लोगों के बारे में अवश्य जानकारी रखें। उनका नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर अवश्य लें।
घर में सीसीटीवी लगवाएं, ताकि ऑनलाइन भी अपने मोबाइल से घर में होने वाली गतिविधियां देख सकें।
यात्रा में ज्यादा ज्वैलरी पहनकर न जाएं और न बहुत ज्यादा कैश ही लेकर जाएं।
यात्रा के समय ज्वैलरी जिस बैग में भी रखी हो, उसे अपने पास ही रखें। किसी पर विश्वास न करें।
जिस घर में शादी हो, वहां अपनी ज्वैलरी, नकदी संभाल कर रखें। क्योंकि भीड़भाड़ में मौका मिलते ही चोर, उचक्के ज्वैलरी, नकदी में हाथ साफ कर देते हैं।
गली-मोहल्ले में संदिग्ध रूप से घूमने वालों से पूछताछ कर टोकाटोकी करें और मोबाइल से उनकी फोटो जरूर खींच लें।
नकली बाबाओं से सावधान रहें। ऐसे लोग घर में रोग-दोष बताकर या लालच दिखाकर पहने हुए जेवर उतरवा लेते हैं और एक कपड़े में लपेटकर घर के अंदर जाकर खोलने को कहते हैं, जिसमें बाद में पत्थर निकलते हैं।
किसी भी अंजान आदमी, बाबा या भिखारी को घर के अंदर प्रवेश न करने दें। वह लूटपाट करने के उद्देश्य से रैकी करने आ सकते हैं।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…