अगर आ रहे हैं हल्द्वानी तो पढ़ लीजिए यह विशेष खबर, वरना हो जाएगी फतिजत….

खबर शेयर करें -

धनतेरस के दृष्टिगत हल्द्वानी शहर का यातायात/डायवर्जन प्लान एवं पार्किंग व्यवस्था।

नोट- यह डायवर्जन प्लान दिनांक 29.10.2024 को प्रातः 09:00 बजे से 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा। दिनांक 29/10/2024 (मंगलवार) को रोडवेज / सिटी/सिडकुल की बसों हेतु प्लान

1. रामपुर रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी/सिडकुल की बसें टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर होंडा शोरूम होते हुए तीनपानी से गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

2. पंचायतघर तिराहा से डायवर्ट होकर आरटीओ रोड से कुसुमखेड़ा तिराहा से लालडांट से पंचक्की रोड से हाईडिल तिराहा से रोडवेज तक आ सकेंगी।

3. बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी / सिडकुल की बसें तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा काठगोदाम से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

4. कालाढूंगी रोड से आने वाली समस्त रोडवेज / सिटी/सिडकुल की बसें ऊंचापुल चौराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहा होते हुए हाईडिल तिराहा से तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

5. पर्वतीय क्षेत्र / काठगोदाम से आने वाली समस्त रोडवेज एवं केमू की बसें नैनीताल रोड से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल बैंक तिराहा से रोडवेज / केमू स्टेशन तक आ सकेंगी एवं अन्य बसें नारीमन तिराहा से गौलापार अथवा कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा से पनचक्की होते हुए लालडांट/ऊंचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगी।

6. रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से रामपुर रोड/बरेली रोड को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाइन होते हुए तिकोनिया चौराहा से नैनीताल रोड होते हुए नरीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास रोड का प्रयोग कर अथवा हाईडिल से पनचक्की रोड से आरटीओ रोड होते हुए अपने गंतब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

7. रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड को जाने वाली समस्त प्रकार की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा से हाईडिल तिराहा होते हुए पनचक्की चौराहा से लालडांट/ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगी।

8. रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाली रोडवेज / केमू की बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए तिकोनिया चौराहा होते हुए नैनीताल रोड से अपने गन्तब्य को जायेंगी।

9. दिनांक 29/10 /2024 को धनतेरस के दिन टीपीनगर तिराहा रामपुर रोड, होंडा शोरूम तिराहा बरेली रोड, लालडॉट तिराहा कालाढुंगी रोड से शहर हल्द्वानी की ओर समस्त बसों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा और गौलापार से नारीमन होकर शहर की ओर वोल्वो बसों का आवागमन समय 21:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

छोटे वाहनों का डायवर्जन

◼️बरेली रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास रोड का प्रयोग कर नारीमन तिराहा काठगोदाम से अपने गन्तब्य को जायेंगे एवं शेष छोटे वाहन गाँधी इण्टर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर एफ टी आई तिराहा से आई टी आई तिराहा होते हुए मुखानी चौराहा / नवाबी रोड तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️रामपुर रोड से आने वाले शहर क्षेत्र एवं पर्वतीय क्षेत्र को जाने वाले समस्त छोटे वाहन आई टी आई तिराहा से डायवर्ट होकर मुखानी चौराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से हाईडिल/कालटैक्स तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

◼️कालाढूंगी रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन ऊँचापुल तिराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की चौराहा होते हुए हाईडिल तिराहा / कॉलटैक्स तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेगें एवं शेष अन्य छोटे वाहन मुखानी चौराहा/नवाबी रोड तिराहा से डायवर्ट होकर अपने गन्तब्य को जायेंगे।

◼️पर्वतीय क्षेत्र से आने वाले एवं बरेली रोड/रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन नारीमन तिराहा काठगोदाम से गौला बाईपास होते हुए तीनपानी बरेली रोड की ओर जायेंगे एवं कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त छोटे वाहन कॉलटैक्स तिराहा/हाईडिल तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा से लालडांट/ऊँचापुल से अपने गंतव्य को जाएंगे।

शेष अन्य शहर की ओर आने वाले वाहन▪️महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर कुल्यालपुरा चौराहा से पानी की टंकी होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

▪️नैनीताल बैंक तिराहा से डायवर्ट होकर अर्बन बैंक तिराहा होते हुए जेल रोड तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।पार्किंग व्यवस्था दिनांक 29/10/2024 शहर के विभिन्न क्षेत्रों से बाजार में खरीदारी करने आने वाले वाहन स्वामीयों/चालकों के वाहनों हेतु निम्न पार्किंग व्यवस्था रहेगी।

◼️नैनीताल रोड से आने वाले वाहन स्वामी/चालक अपने वाहन ठंडी सड़क में पार्क करेंगे।

◼️कालाढूंगी रोड से आने वाले समस्त वाहन पर्वतीय उत्थान मंच हीरानगर में अपने वाहन पार्क करेंगे।

◼️बरेली रोड से आने वाले समस्त वाहन स्वामी/चालक अपने वाहन गांधी इंटर कॉलेज/लक्ष्मी शिशु मंन्दिर मंगलपडाव में पार्क करेंगे।

◼️रामपुर रोड से आने वाले समस्त वाहन स्वामी/चालक अपने वाहन एच०एन० इन्टर कॉलेज मैदान में पार्क करेंगे।

◼️बाजार के समस्त व्यवसायी /दो पहिया वाहन चालक – सरस बाजार पार्किंग, सिन्धी स्वीट्स के पास मैजिक स्टैण्ड की पार्किंग, ओके होटल टेंपो स्टैंड, मिनी स्टेडियम रोड के बांई ओर अपने दोपहिया वाहनों को पार्क कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर–वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू द्रोण अवार्ड से सम्मानित, आप भी दीजिए बधाई...

धनतेरस/दीपावली की खरीदारी करने बाजार आने वाले समस्त आम जनमानस से अनुरोध है कि अपने आवागमन के दौरान बाजार क्षेत्र में जाम एवं वाहन पार्किंग में होने वाली असुविधा से बचने के लिए अधिक से अधिक सार्वजनिक वाहनों एवं दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें तथा अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग में ही पार्क कर हल्द्वानी शहर की सुगम व जाम मुक्त यातायात व्यवस्था बनाए रखने में नैनीताल पुलिस का सहयोग करें।

ऑटो / मैजिक स्टैण्ड दिनांक-29.10.2024◼️कालाढुंगी चौराहा तथा भोलानाथ टैम्पू/ई-रिक्शा स्टैण्ड जेल रोड तिराहा से संचालित किये जायेंगे।

◼️ओके होटल के दोनों ऑटो स्टैण्ड बर्फ वाली गली से संचालित किये जायेंगे।

◼️सिन्धी स्वीट्स मैजिक स्टैण्ड तथा सरगम ऑटो स्टैण्ड, एच०एन० इन्टर कॉलेज रामपुर रोड से संचालित किये जायेंगे।

◼️मंगलपडाव के दोनों ऑटो स्टैण्ड, विक्रम, मैजिक स्टैण्ड लक्ष्मी शिशु मन्दिर से आगे रोड के बांयी ओर खड़े रहेंगे व वहीं से संचालित किये जायेंगे।*प्रवेश वर्जित स्थान-* *समस्त प्रकार के छोटे-बड़े एवं दोपहिया -तिपहिया वाहन मंगल पडाव से, सिन्धी चौराहा से, सिटी चौराहा से, कालाढूंगी चौराहा से,ओके होटल से, रोडवेज से व ताज चौराहा से बाजार के अन्दर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा*।

◼️ *दिनांक 29.10.2024 को समय 09:00 बजे से 22:00 बजे तक शहर क्षेत्र हल्द्वानी में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा एवं अति आवश्यक सेवा से सम्बन्धित (जैसे दूध, ईंधन, गैस, सब्जी आदि) छोटे / बड़े वाहन भी अपने आवागमन के दौरान बाईपास मार्गों का प्रयोग करेंगे।