होली 2025: उत्तराखंड में मिलावटखोरों पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, यहां भारी मात्रा में पनीर-मावा पकड़ा

खबर शेयर करें -

होली के मद्देनजर खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावटखोरों के खिलाफ बड़े पैमाने पर सघन अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त व स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार के निर्देश पर प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीमें मिलावटी खाद्य पदार्थों पर कड़ी नजर रख रही हैं। इसके तहत धुलकोट, विकासनगर में बड़ी कार्रवाई करते हुए टीमों ने तीन कुंतल पनीर और 60 किलो मावा जब्त किया। यह पनीर और मावा हरिद्वार (मंगलौर) से लाया गया था, जिले प्रेमनगर, धुलकोट, सेलाकुई और सहसपुर में बेचा जाना था।

 

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री धामी वाडिया इंस्टीट्यूट में जलवायु परिवर्तन एवं नवीकरणीय ऊर्जा-चुनौतियाँ और समाधान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में शामिल हुए

हाल ही में फूड सेफ्टी विभाग ने एसओपी जारी की थी। एसओपी के अनुसार, मिलावटखोरों पर पांच लाख जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं, छह साल की जेल होगी।