बिग ब्रेकिंग–बिंदुखत्ता के लिए ऐतिहासिक दिन, पहली बार जिला योजना बैठक में मिला स्थान…

खबर शेयर करें -

भीमताल (नैनीताल)–जनपद नैनीताल की जिला योजना बैठक में आज एक ऐतिहासिक क्षण आया, जब पहली बार बिंदुखत्ता को इस बैठक में आमंत्रित किया गया।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन, भीमताल में आयोजित इस बैठक में नैनीताल जिले की लगभग 45 राजस्व ग्रामों के जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बिंदुखत्ता की वन अधिकार समिति द्वारा प्रस्तुत राजस्व ग्राम के दावे को जिला स्तरीय समिति से स्वीकृति मिलने के बाद पहली बार सरकारी योजनाओं के लाभ की दिशा में चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल जिले के SSP मीणा सख्त, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल की लापरवाही पर सभी को किया लाइन हाजिर...

बैठक में बिंदुखत्ता के लिए कई विकास कार्यों पर चर्चा हुई, जिनमें सड़कों के चौड़ीकरण, विद्युत पोल और ट्रांसफार्मर की आपूर्ति, विद्यालय भवनों के जीर्णोद्धार और नए निर्माण कार्य शामिल हैं। साथ ही, गौला नदी के कटाव को रोकने के लिए तटबंध निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उन्नयन पर भी विचार किया गया।जिलाधिकारी ने कृषि, पशुपालन और डेयरी विकास विभाग को बिंदुखत्ता में एक विशेष शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए, जिससे स्थानीय किसानों और पशुपालकों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–सीएम धामी ने उच्चाधिकारियों, समस्त जिलाधिकारियों एवं पुलिस विभाग के साथ आपदा राहत कार्यों की समीक्षा बैठक...

महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्वयं सहायता समूहों के गठन के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके लिए जिलाधिकारी ने जिला लीड बैंक मैनेजर, नाबार्ड के जिला विकास अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें:  SSP के निर्देशन में स्कूल बसों पर शिकंजा, 340 स्कूल वाहनों को किया चेक, 27 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही, एक सीज, आठ संचालकों को भेजा नोटिस...

इसके अलावा, बिंदुखत्ता के शहीद स्मारक समेत अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सोलर लाइट लगाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में बिंदुखत्ता वन अधिकार समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी, सदस्य कैप्टन चंचल सिंह कोरंगा, सदस्य उमेश चंद्र भट्ट और संरक्षक बसंत बल्लभ पांडे उपस्थित रहे।

इस ऐतिहासिक पहल से बिंदुखत्ता के विकास को नई दिशा मिलेगी और स्थानीय निवासियों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त होगा।

Ad Ad Ad