यहां यात्रियों से भरी बस पेड़ से टकराई, चालक को चक्कर आने के चलते हुआ हादसा, सभी सुरक्षित…
नैनीताल/रामनगर। रामनगर से गुरुग्राम जा रही एक रोडवेज बस मंगलवार को हलदुवा क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना का कारण चालक की तबीयत अचानक बिगड़ना था, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में घुस गई।
गनीमत रही कि बस एक पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे बड़ा हादसा टल गया और सभी यात्री सुरक्षित रहे। हालांकि हादसे में एक यात्री को हल्की चोट आई है। चालक की पहले से ही तबीयत खराब थी। रामनगर डिपो की यह बस सुबह करीब 10:30 बजे रामनगर से गुरुग्राम के लिए रवाना हुई थी। चालक शाहिद, जो मुरादाबाद के जटपुरा का निवासी है, बस चला रहा था।
बताया जा रहा है कि शाहिद की तबीयत पहले से ही खराब थी। जब बस हलदुवा के पास करीब 12 किलोमीटर दूर पहुंची, शाहिद को अचानक चक्कर आने लगा। जैसे ही शाहिद ने ब्रेक पर पैर दबाया, बस की स्पीड कम हुई, लेकिन फिर भी वह अनियंत्रित हो गई और सड़क के किनारे झाड़ियों में घुस गई।
बस पेड़ से टकराई, बड़ा हादसा टला, गनीमत यह रही कि बस झाड़ियों में घुसते हुए एक पेड़ से टकराकर रुक गई, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हादसे के बाद बस में सवार यात्री डर के मारे जल्दी से बाहर निकल आए। सूचना मिलते ही पीरूमद्वारा पुलिस मौके पर पहुंची और चालक शाहिद को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
चालक शाहिद ने बताया कि उसे अचानक चक्कर आने लगे थे और जैसे ही उसने ब्रेक लगाया, उसे बेहोशी जैसा महसूस होने लगा। यह उसके साथ पहली बार था, जब इस तरह से चक्कर आया हो।
शीशा टूटने से एक यात्री को हल्की चोट आई, हादसे के समय बस के अंदर बैठे मुकीम को शीशा टूटने की वजह से हल्की चोट आई, लेकिन अन्य सभी यात्री सुरक्षित रहे। चौकी इंचार्ज सुनील धानिक ने बताया कि दुर्घटना में कोई गंभीर हताहत नहीं हुआ है और सभी यात्री सकुशल हैं।
हादसे के बाद रोडवेज की दूसरी बस मंगवाकर यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा गया। ड्राइवर शाहिद का इलाज चल रहा है, वो सुरक्षित है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…