दिल्ली–सुप्रीम कोर्ट में आज फिर टली बनभूलपुरा रेलवे प्रकरण की सुनवाई, अब अगली तारीख को होगी इस मामले में सुनवाई…
दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट में बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण की सुनवाई आज एक बार फिर टल गई। निर्धारित 15 नंबर के मामले की सुनवाई में देरी होने के कारण अदालत इस मामले को आज सुन नहीं सकी। अब इस प्रकरण की अगली सुनवाई नई तारीख पर निर्धारित की जाएगी।
बनभूलपुरा रेलवे भूमि से जुड़े इस संवेदनशील मामले पर कई संगठनों और स्थानीय लोगों की नजर बनी हुई है। सभी को उम्मीद थी कि आज की सुनवाई में कोई महत्वपूर्ण दिशा मिल सकेगी, लेकिन अदालत का समय अन्य मामलों में व्यतीत हो जाने से सुनवाई आगे बढ़ा दी गई।
अब अगली तारीख के इंतजार के साथ सभी पक्ष सुप्रीम कोर्ट के आगामी निर्णय की प्रतीक्षा करेंगे।
