उत्तराखण्ड– भाई की खुदकुशी के सदमे में पड़ा हार्ट अटैक, घर से निकली दो अर्थियां, मातम में तब्दील हुई होली…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– हल्द्वानी में होली का त्यौहार किसी के लिए खुशियां लेकर आया तो किसी के लिए मातम।

राजपुरा बस्ती के रहने वाले एक रिक्शा चालक ने घरेलू कलह के चलते चुपचाप जहर खा लिया। जिसकी उपचार के दौरान हॉस्पिटल में मौत हो गई।

यह भी पढ़ें:  अच्छी खबर दिल्ली से पिथौरागढ़ की हवाई यात्रा सस्ती, इतने रुपये प्रति सीट होगा किराया

वही मृतक युवक के भाई को जब इसकी सूचना मिली तो उसको भी हार्ड अटैक आ गया और उसकी भी मौत हो गई। होली के इस मौके पर खुशियां मातम में तब्दील हो गई।