श्रद्धालुओं के लिए खुले हेमकुंड साहिब के कपाट, पावन क्षण के साक्षी के बने 4500 भक्‍त

खबर शेयर करें -

सिखों के धाम श्री हेमकुंड साहिब के कपाट आज रविवार को विधिविधान के साथ खोल दिए गए। इस दौरान 4500 भक्‍त गुरुद्वारे में मौजूद रहे और इस पल के साक्षी बने। हेमकुंड साहिब में गुरुद्वारे को सजाने के लिए सांत कुंतल फूलों का इस्तमाल किया गया है। 50 से अधिक लोग गुरुद्वारे को सजाने पर लगे।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश, देहरादून के तीन प्रमुख निजी अस्पतालों में गोल्डन कार्ड से इलाज की सुविधा पूरी तरह जारी

 

 

 

साढे़ नौ बजे गुरुग्रंथ साहिब को सत खंड से निकालकर दरबार में सुशोभित किया गया। 10 बजे सुखमणि साहिब पाठ, साढे़ ग्यारह से साढे़ 12 तक सबद कीर्तन, 12:35 पर कपाट खुलने अरदास और एक बजे हुकमनामा लिया गया। इसी के साथ इस साल की यात्रा शुरू हो गई।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड में ट्रैवल हिस्ट्री वाले दो मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

 

 

 

यात्रा में 4500 से अधिक यात्रियों ने शिरकत की। निशान साहेब व पंच प्यारों के नेतृत्व में 13 किमी पैदल यात्रा कर यात्री शनिवार की शाम को घांघरिया पहुंचे। घांघरिया से आज सुबह पांच बजे यात्रा दल हेमकुंड के लिए रवाना हुआ। जहां पहुंचने पर हेमकुंड साहिब के कपाट खोले गए।