हल्द्वानी– कहां चल रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को किया प्राधिकरण ने सील..पढ़िए पूरी खबर।

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी में आवासीय भवन का नक्शा पास करवा कर किये जा रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण को आज प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुँच कर सील करने की कार्यवाई की हैं।

प्राधिकरण की संयुक्त सचिव एवं नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया की उनके पास शिकायत की आई थी, प्रेमपुर लोषज्ञानी क्षेत्र में आवासीय भवन का मानचित्र पास करवा कर अवैध व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

जिस पर आज प्राधिकरण के अपर सहायक अभियंता अंकित बोरा, सहायक मनोज कुमार ने निर्माण को सील कर दिया है।

प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने कहा प्राधिकरण क्षेत्र में किसी भी तरह से अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा। उनके पास अवैध निर्माण से संबंधित जो भी शिकायतें आती हैं, उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। ऐसे में उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह अपने घरेलू या व्यवसायिक निर्माण को मानचित्र पास करवा कर करे।