हल्द्वानी– दो युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा, वीडियो हुआ वायरल…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– शहर के मुखानी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो पक्षों में जमकर एक युवक केसर में गंभीर चोट आई है पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है फिलहाल किसी की तरफ से पुलिस में कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड विद्युत अधिकारी कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने मुख्यमंत्री धामी का किया आभार व्यक्त

पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। कंप्लेन आने पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

मामला शहर के मुखानी थाना क्षेत्र के गैस गोदाम चौराहे का है जहां वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो पक्ष आपस में मारपीट कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:  उच्च शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया जाए- मुख्यमंत्री

घटना सेंट्रल हॉस्पिटल के बाहर की बताई जा रही है पुलिस को इस संबंध में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है लेकिन वीडियो फुटेज के आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है मुखानी थाना प्रभारी रमेश बोरा ने कहा कि पुलिस वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान कर रही है और मामले की जांच की जाएगी।