हल्द्वानी– उत्तराखंड युवा एकता मंच ने उठाए सवाल, पुनः पटवारी परीक्षा लीक होने की संभावना…
हल्द्वानी– हल्द्वानी में उत्तराखंड युवा एकता मंच के पदाधिकारियों ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कल लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को स्थगित करने के साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की।
उत्तराखंड एकता युवा मंच के पीयूष जोशी ने कहा की कल पटवारी भर्ती परीक्षा है, लेकिन उन सभी के एडमिट कार्ड में पूर्व के परीक्षा नियंत्रक एसएल सेमवाल का नाम लिखा हुआ है। जिनको कुछ दिन पहले लोक सेवा आयोग ने सस्पेंड कर दिया है। लेकिन कल होने वाले पटवारी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड में उनके हस्ताक्षर बने हुए हैं।
ऐसे में इस भर्ती परीक्षा के पेपर के लीक होने की भी पूरी संभावना है। ऐसे में उत्तराखंड युवा एकता मंच पूरी भर्ती परीक्षा को स्थगित कर निष्पक्षता के साथ जांच कराने की मांग करता है। यदि भर्ती परीक्षा स्थगित नहीं की गई तो युवाओं का भविष्य अंधकार में चला जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से राज्य सरकार की होगी।