हल्द्वानी– शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा इंजन, रेल प्रशासन में मचा हड़कंप.

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– शंटिंग के दौरान काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर इंजन पटरी से उतरने की खबर आ रही हैं, घटना की सूचना मिलने से रेल प्रशासन पर हड़कंप मच गया, रेल प्रशासन युद्ध स्तर पर रेल इंजन को उठाने के प्रयास में जुटा है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

मिली जानकारी के अनुसार यार्ड में शंटिंग के दौरान एक इंजन पटरी से उतर गया, जिसे रानीखेत एक्सप्रेस में लगना था, लोको पायलट ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी, जिसके बाद लालकुआं से टेक्निकल टीम को काठगोदाम के लिए रवाना कर दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

जहां पर टीम गिरे हुए इंजन को वापस पटरी पर लाएगी। गौरतलब है कि इस पॉइंट पर पूर्व में भी इंजन पटरी से चुके हैं।