हल्द्वानी– तो क्या कोई परिचित ही हैं ममता का कातिल. लूट के इरादे से नहीं बल्कि रास्ते से हटाने को किया गया कत्ल।
हल्द्वानी– ममता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कातिल की हैवानियत और ममता के संघर्ष की कहानी बयां कर दी है। कातिल ममता पर हथौड़े जैसे भारी हथियार से तब तक प्रहार करता रहा, जब तक ममता की मौत नहीं हो गई। पुलिस की जांच में भी अब यह साफ हो गया है कि यह लूट नहीं बल्कि सुनियोजित हत्या है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार ममता के सिर पर गहरे घाव का निशान है और ये निशान हथौड़े जैसे किसी हथियार के हमले से ही हो सकते हैं। इतना ही नहीं ममता ने कातिल से बचने के लिए संघर्ष किया। सभवत: कातिल ने ममता पर उस वक्त हमला किया, जब वह रसोईघर में थी। कातिल ने उस पर पीछे से हमला किया और जब ममता ने बचने की कोशिश की तो उस पर और कई वार किए। इन वारों से बचने के लिए ममता ने हाथ आगे बढ़ाया और इसी वजह से उसके हाथ में भी इंजरी हुई। ममता के शरीर पर कुछ और चोटों के निशान भी हैं। इधर, पुलिस ने घटना स्थल वाली गली के बाहर लगे इकलौते सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है। प्राथमिक जांच में तमाम लोग सीसीटीवी में दिखाई दे रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई ऐसा नजर नहीं आया जिस पर पुख्ता संदेह किया जा सके। दो दिनों की जांच के बाद पुलिस यह मान चुकी है कि कत्ल लूट के इरादे से नहीं किया गया। बल्कि यह एक सुनियोजित षडयंत्र था।
प्रबल है सुपारी किलिंग की संभावना।
ममता हत्याकांड में पुलिसिया जांच की दिशा बदल चुकी है। पुलिस अब सुपारी किलिंग के नए एंगल पर भी काम कर रही है। चूंकि पुलिस यह मान चुकी है कि हत्या सुनियोजित थी और कातिल को ममता पहले से जानती थी। इसीलिए ममता ने न सिर्फ उसके लिए दरवाजा खोला, बल्कि चाय-पानी के लिए रसोई घर तक गई। अब यह माना जा रहा है कि इस कत्ल के पीछे असल गुनहगार कोई और है, जिसने कातिल को पूरा प्लान समझाया और इसके एवज में उसे मोटी रकम भी दी।
ममता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। रिपोर्ट में सिर पर हथौड़े जैसे हथियार से वार करने की बात सामने आ रही है। हमारी टीमें कई एंगल पर तफ्तीश कर रही हैं। यह लगभग स्पष्ट है कि हत्या सुनियोजित थी, जिसे लूट का रूप देने की कोशिश की गई। जल्द ही इस मामले का अनावरण कर दिया जाएगा–पंकज भट्ट, एसएसपी, नैनीताल।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…