हल्द्वानी–रेनू अधिकारी को मिला वर्षों मेहनत का फल, राज्य महिला उद्यमिता परिषद की कमान, आप भी दीजिए बधाई…
हल्द्वानी। उत्तराखंड सरकार द्वारा 20 नेताओं को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपने के तहत भाजपा नेत्री और पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष हल्द्वानी रेनू अधिकारी को राज्य महिला उद्यमिता परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
इस नियुक्ति के बाद से समर्थकों में उत्साह की लहर है और बधाई देने वालों का तांता लग गया है। रेनू अधिकारी ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त और आत्मनिर्भर बना रही हैं। रेनू अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में राज्य में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है और महिलाओं को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
रेनू अधिकारी ने लखपति दीदी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रहा हैं।
केंद्र सरकार के सर्वेक्षण के अनुसार, महिलाओं की औसत आय 25,000 रुपये तक है, लेकिन इस योजना के माध्यम से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने स्वयं सहायता समूहों को भी आर्थिक मदद दी है, जिससे राज्य की लगभग साढ़े तीन लाख महिलाओं को फायदा मिला है।उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने का काम किया है, ताकि महिलाएं अपनी आय बढ़ा सकें।
बैंक लोन में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए भी मुख्यमंत्री ने विशेष ध्यान दिया है। रेनू अधिकारी ने विश्वास जताया कि राज्य सरकार महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत रहेगी।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…