हल्द्वानी– शहर के बीच में बन रहे अवैध होटल पर प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई, रसूखदारों में मची खलबली…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी शहर के बीचों बीच चल रहे अवैध व्यवसायिक निर्माण पर प्राधिकरण ने आज रोक लगा दी है, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह के निर्देश के बाद प्राधिकरण की टीम ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण को सील कर दिया है।

पूरा मामला हल्द्वानी कोतवाली के सामने खानचंद मार्केट का है, जहां पर कुछ लोगों द्वारा नजूल की जमीन पर अवैध तरीके से एक होटल का निर्माण कराया जा रहा था। जिसकी शिकायत प्राधिकरण को मिली थी, प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋचा सिंह ने बताया शहर के बीचोबीच नजूल की जमीन को बिना फ्रीहोल्ड और बिना नक्शा स्वीकृत कराए अवैध तरीके से व्यवसायिक निर्माण किया जा रहा था, ऐसे में उनके द्वारा उक्त अवैध निर्माण को सील कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें:  प्रदेश महासचिव डिम्पल पांडे ने अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश, ज़िला और महानगर कार्यकारिणी का किया विस्तार...

वही हमारे सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि इस निर्माण के पीछे कुछ रसूखदार लोग का हाथ है जिनकी प्रशासन में बड़ी पकड़ है, जिनकी आड़ में शहर के बीचों बीच अवैध निर्माण हो रहा था, निर्माण अधिकतर शाम को 6:00 बजे के बाद ही किया जाता था, ताकि रात के अंधेरे में निर्माण में तेजी लाया जा सके, लेकिन प्राधिकरण ने इस निर्माण पर अब सील लगा दी है, प्राधिकरण द्वारा सील लगाने के बाद अबे मन करता अपने रसूख का जरूर इस्तेमाल करेंगे और सील को खोलने की कोशिश की जाएगी।