हल्द्वानी–यहां काठगोदाम स्थित insprition स्कूल ने धूमधाम से मनाया 76 वां गंणतत्र दिवस…

खबर शेयर करें -

इंस्पिरेशन में धूम धाम से मनाया 76 वाँ गंणतत्र दिवस‘आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को इंस्पिरेशन सीनियर सेेकेन्डरी विद्यालय, काठगोदाम में स्वतंत्र देश का 76 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।

सर्वप्रथम विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया जी, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर जी उप-प्रधानाचार्य श्रीमती ममता तनेजा जी व विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती गायत्री बल्यूटिया जी के द्वारा सभा सम्बोधन संग राष्ट्रध्वज फहराया गया व समस्त विद्यालय परिवार ने तिरंगे के सम्मान में विद्यालय प्रांगण को राष्ट्रगान से गुंजित किया।

यह भी पढ़ें:  धामी सरकार का बड़ा फैसला, मधुमक्खी पालन से स्वरोजगार को बढ़ावा, कृषि मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

तत्पश्चात् विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से ‘गंणतंत्र दिवस‘ का मान बढ़ाया, साथ ही कक्षा ‘ग्यारह ई‘ की छात्रा शिखा टम्टा के द्वारा अपने स्फूर्त वक्तव्य से जन-मन को देशभक्ति से ओत-प्रात कर दिया वही विद्यालय के कक्षा ‘ग्यारह अ‘ के छात्र सर्वज्ञ श्रीवास्तव ने अपनी कविता के माध्यम से देश के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा की धारा को प्रवाहित किया।

यह भी पढ़ें:  BIG NEWS:- भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत की बहन की शादी में लगा इन दिग्गज क्रिकेटरों का जमावड़ा, जमकर थिरके धोनी-रैना, देखिए वीडियो

इसी क्रम में विद्यालय के ‘कॉयर समूह‘ के द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। आज के इस समारोह सम्बोधन कथा ‘अ‘ की छात्रा तुलिका जोशी तथा कक्षा ‘द‘ के छात्र नीलाक्ष भट्ट के द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें:  भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत बहन साक्षी पंत की मेहंदी और हल्दी में झूमे, मसूरी में धोनी समेत जुटेंगे कई सितारे, तस्वीरें

अंततः प्रधानाचार्य जी व विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया जी के द्वारा देश के देशप्रेमियों को नमन करते हुए कार्य का समापन किया।