हल्द्वानी–यहां काठगोदाम स्थित insprition स्कूल ने धूमधाम से मनाया 76 वां गंणतत्र दिवस…
इंस्पिरेशन में धूम धाम से मनाया 76 वाँ गंणतत्र दिवस‘आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को इंस्पिरेशन सीनियर सेेकेन्डरी विद्यालय, काठगोदाम में स्वतंत्र देश का 76 वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया।
सर्वप्रथम विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया जी, प्रधानाचार्य अनुराग माथुर जी उप-प्रधानाचार्य श्रीमती ममता तनेजा जी व विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती गायत्री बल्यूटिया जी के द्वारा सभा सम्बोधन संग राष्ट्रध्वज फहराया गया व समस्त विद्यालय परिवार ने तिरंगे के सम्मान में विद्यालय प्रांगण को राष्ट्रगान से गुंजित किया।
तत्पश्चात् विद्यालय के होनहार छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से ‘गंणतंत्र दिवस‘ का मान बढ़ाया, साथ ही कक्षा ‘ग्यारह ई‘ की छात्रा शिखा टम्टा के द्वारा अपने स्फूर्त वक्तव्य से जन-मन को देशभक्ति से ओत-प्रात कर दिया वही विद्यालय के कक्षा ‘ग्यारह अ‘ के छात्र सर्वज्ञ श्रीवास्तव ने अपनी कविता के माध्यम से देश के प्रति अपनी सच्ची श्रद्धा की धारा को प्रवाहित किया।
इसी क्रम में विद्यालय के ‘कॉयर समूह‘ के द्वारा अपनी शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। आज के इस समारोह सम्बोधन कथा ‘अ‘ की छात्रा तुलिका जोशी तथा कक्षा ‘द‘ के छात्र नीलाक्ष भट्ट के द्वारा किया गया।
अंततः प्रधानाचार्य जी व विद्यालय की चेयरपर्सन डॉ0 गीतिका बल्यूटिया जी के द्वारा देश के देशप्रेमियों को नमन करते हुए कार्य का समापन किया।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…