हल्द्वानी- आंखिरकार किसके सीसीटीवी कैमरे को चकमा दे गए चोर. पुलिस के हाथ अभी तक खाली.
देश के लोकप्रिय यूट्यूबर और सौरभ घर के हल्द्वानी रामपुर रोड स्थित घर में हुई चोरी के मामले में फिलहाल पुलिस के हाथ अभी खाली हैं। चोरों ने बड़ी चालाकी से मौके पर साक्ष्य मिटाने की कोशिश कर घर से डेढ़ लाख रुपए की रकम चोरी कर ली थी। मालूम हो कि ओलीविया कॉलोनी पंचायत घर रामपुर रोड पर यू-ट्यूबर सौरभ जोशी का घर है। वह कुछ दिन पहले परिवार के साथ घूमने गए थे। इसी दौरान उनके घर पर चोरों ने धावा बोल दिया, क्योंकि हाथियों ने कॉलोनी के पीछे की दीवार कुछ दिन पहले ही तोड़ दी थी। इसलिए इसी दीवार से चोर कॉलोनी में आसानी से अंदर घुस गए और सौरभ के घर की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर अंदर घुस गए। एसएसपी पंकज भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि चोरों ने यू-ट्यूबर के घर से डेढ़ लाख रुपए चोरी करने से पहले सीसीटीवी की डीवीआर को पानी की बाल्टी में डाल दिया था,जिससे चोरों के चेहरे सामने न आ सकें। बताया कि डीवीआर में दर्ज डाटा की रिकवरी करने की कोशिश की जा रही है। चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें बनाई गई है जल्द ही चोरों को पकड़ा जाएगा।