हल्द्वानी– एक और सड़क हादसे में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी और उसके आसपास के क्षेत्रों सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे है। आज एक बार फिर सड़क हादसे में 35 वर्षीय गिरीश पलड़िया नाम के युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी है, युवक हल्दूचौड़ का रहने वाला है, जो पास के ही एक अनाज के गोदाम में काम करता है।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- पुलिस ने डॉगी बेला की मदद से घर के अंदर रखी स्मैक पकड़ी, आरोपी महिला फरार, पति गिरफ्तार

शाम को वह काम खत्म करने के बाद अपने घर को वापस आ रहा था की अज्ञात वाहन ने हल्दूचौड़ के पास बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। वाहन की टक्कर लगने से युवक सड़क किनारे गिर गया।

यह भी पढ़ें:  अब छह साल का होने पर ही मिलेगा बच्चे को कक्षा एक में प्रवेश, नहीं मिलेगी किसी तरह की छूट

मौके पर सूचना मिलने के बाद घायल युवक को इलाज के लिए सोबन सिंह जीना बेस हॉस्पिटल लाया गया जहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज रही है। वही मृतक युवक के परिजनों को घटना की सूचना कर दी गयी है।

यह भी पढ़ें:  हिंदी को हल्के में लेना हजारों बोर्ड परीक्षार्थियों को पड़ा भारी, हाईस्कूल-इंटर में 6431 विद्यार्थी हिंदी विषय में हुए फेल

लालकुआं से लेकर हल्द्वानी के रूट पर लगातार सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है, सड़क हादसों को रोकने के लिये जल्द ही पुलिस और परिवहन विभाग को ठोस कदम उठाने पड़ेंगे, इस घटना से मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।