हल्द्वानी– बाहरी राज्यों से आएगा रेलवे अतिक्रमण हटाने को अर्धसैनिक बल, इंतजाम में जुटा प्रशासन…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– हल्द्वानी के बनभूलपुरा में नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की 78 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना है। अतिक्रमण हटाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल और अन्य पैरामिलेट्री फोर्स की जरूरत पड़ेगी, जो कि जल्दी हल्द्वानी में पहुंच जाएगी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा ने दर्जनों निरीक्षक और उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, विमल काठगोदाम तो संजीत बने भीमताल SO...

पुलिस बल और पैरामिलिट्री फोर्स के रुकने का इंतजाम के लिए प्रशासन और पुलिस द्वारा गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान स्टेडियम में अधिकारी द्वारा बारीकी से क्या देखा गया।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

फोर्स कितनी संख्या में स्टेडियम में रुक सकती है और उनके लिए क्या व्यवस्था की जाएगी, इस दौरान एसडीएम हल्द्वानी मनीष कुमार सिंह ने बताया नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद रेलवे की 78 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाया जाना है।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

ऐसे में अतिक्रमण के द्वारा बाहर से आने वाली फोर्स को गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में रुकाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां पूरी की जा रही हैं, ताकि अतिक्रमण के दौरान किसी को कोई दिक्कत ना हो सके।

Ad Ad Ad