हल्द्वानी दुस्साहस– वॉक पर निकली महिला को मनचलों ने छेड़ा, सड़क पर पति को पीटा…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी– मनचलों के हौसले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, हल्द्वानी में देर रात पति के साथ इवनिंग वॉक पर निकली महिला को कार सवार मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी।

पति ने जब इसका विरोध किया तो मनचलों ने पति की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित दंपति ने कार सवार युवकों के खिलाफ तहरीर सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए युवकों की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें:  नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में वर्ष समापन के उपलक्ष पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन, पढ़िए पूरी खबर...

पुलिस को तहरीर सौंपते हुए महिला के पति ने बताया कि वह घर में खाना खाने के बाद पत्नी व बच्चों के साथ पैदल टहलने के लिए कालाढूंगी रोड को निकले थे। तभी एक कार उनके बगल में रुकी और कार सवार मनचलों ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। जिसके बाद आरोपी अश्लील इशारे करते हुए फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:  नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में वर्ष समापन के उपलक्ष पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन, पढ़िए पूरी खबर...

बच्चों के संग दंपति टहलते हुए कुछ आगे पहुंचा तो कार सवार एक गजक की दुकान के पास पीना-खाना कर रहे थे। पति ने आरोपियों को पहचान लिया और जब उन्होंने कारण पूछा तो आरोपियों ने उन्हें बुरी तरह पीट डाला साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:  नीलकंठ विहार स्थित अनुराग अकादमी में वर्ष समापन के उपलक्ष पर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन, पढ़िए पूरी खबर...

पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए कार सवार युवकों की तलाश शुरू कर दी है।