हल्द्वानी– और जब कुमाऊं कमिश्नर उतरे कूड़े के ढेर में. कूड़ा निस्तारण को लेकर नगर आयुक्त को दिए निर्देश।
हल्द्वानी– कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने आज इंदिरा नगर स्थित ट्रचिंग ग्राउंड में नगर निगम द्वारा लगाए गए कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया। ट्रंचिंग ग्राउंड में लाखों टन कूड़े के ढेर में कुमाऊं आयुक्त के साथ नगर निगम के नगर आयुक्त खुद प्रोसेसिंग प्लांट को देखने गए. इस दौरान नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को जानकारी देते हुए बताया की एक लाख मीट्रिक टन कूड़े का ढेर वर्तमान समय में ट्रंचिंग ग्राउंड के अंदर है, जिसे 6 माह के अंदर निस्तारित कर लिया जाएगा। रोजाना 600 मीट्रिक टन कूड़ा निस्तारण करने का लक्ष्य नगर निगम द्वारा रखा गया है, प्लांट को वर्तमान समय में ट्रायल के लिए चलाया जा रहा है। एक सप्ताह के बाद इसका विधिवत शुभारंभ कर लिया जाएगा, कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द कूड़ा प्रोसेसिंग प्लांट से कूड़े का निस्तारण हो साथ ही सरकार को उसका राजस्व भी प्राप्त हो।