उत्तराखंड में बड़े भूकंप के संकेत, भू वैज्ञानिकों ने जताई चिंता

768-512-17584088-thumbnail-3x2-uk
खबर शेयर करें -

हिमालय क्षेत्र में विशेषकर उत्तराखंड में बड़ा भूकंप आने का अंदेशा है। यह आशंका देश के दिग्गज भू वैज्ञानिकों ने अपने अध्ययन में जताई है। उनका कहना है कि हिमालयी क्षेत्र में टेक्टॉनिक प्लेटों के घर्षण की वजह से ऊर्जा एकत्र हो रही है, जिसकी आहट राज्य और आसपास आ रहे भूकंप के छोटे झटकों से मिल रही है। भूकंप के संबंध में तीन चीजें महत्वपूर्ण होती हैं, कब, कहां और कितना बड़ा भूकंप आएगा। हालांकि भूकंप कहां आ सकता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है, लेकिन कब और कितना बड़ा आएगा, इसका अनुमान लगाना संभव नहीं है। इसके लिए उत्तराखंड में दो जीपीएस लगाए गए हैं। जिनसे पता किया जाएगा कि किस क्षेत्र में सबसे अधिक एनर्जी एकत्र हो रही है, लेकिन सटीक जानकारी के लिए इनकी संख्या बढ़ाने की जरूरत है। वहीं इस विषय पर बात करते हुए वाडिया इंस्टिट्यूट के वैज्ञानिक डॉक्टर नरेश कुमार ने कहा कि स्वाभिक तौर पर भूकंप की संभावना ज्यादातर हिमालय क्षेत्र में आने की है लेकिन इसका अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है की ये भूकंप कब और कहां आएगा।

यह भी पढ़ें:  चमोली में नशा-मुक्ति अभियान की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर 512 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार...

 

Ad Ad Ad