अवैध मदरसों पर शुरू हुआ सरकार का एक्शन, पछवादून में अब तक पांच अवैध मदरसे हुए सील

खबर शेयर करें -

देहरादून

 

अवैध मदरसों पर शुरू हुआ सरकार का एक्शन

 

पछवादून में अब तक पांच अवैध मदरसे हुए सील

 

यह भी पढ़ें:  उत्तराखंड के हर जिले में स्थापित होंगे इनक्यूबेशन सेंटर, सरकार ने की वेंचर फंड की स्थापना

अवैध रूप से बनाई गई मस्जिद पर भी हुई कार्रवाई

 

शनिवार को चार और आज एक अवैध मदरसे पर लिया गया एक्शन

 

यह भी पढ़ें:  राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए - मुख्यमंत्री

बिजली पानी, कम जगह सहित पाई गई कई खामियां

 

ढकरानी में बिना प्रशासनिक अनुमित के बनाई जा रही मस्जिद सील।