अच्छी खबर–स्वतंत्रता दिवस व वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू के जन्मदिन पर 135 यूनिट रक्तदान कर मनाया युवाओं ने स्वाधीनता का त्यौहार..

स्वतंत्रता दिवस और वंदे मातरम ग्रुप के 9 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर वंदे मातरम ग्रुप हल्द्वानी द्वारा महारक्तदान शिविर का आयोजन स्व० बालकिशन देवकी जोशी ब्लड बैंक मुखानी में किया। शिविर का शुभारंभ प्रधान आयकर आयुक्त नरेंद्र सिंह जंगपांगी द्वारा किया गया।
शिविर में 135 लोगों ने रक्तदान किया वंदे मातरम ग्रुप के अध्यक्ष शैलेन्द्र दानू ने बताया संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष वीर शहीदों की स्मृति में इसी प्रकार रक्तदान किया जाता है।
साथ ही सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया इस मौके पर अभिनव वार्ष्णेय, ललित परगाई, चंदू परगाई, सुनील सनवाल, विशाल चौधरी, गौरव पांडे, कैलाश जोशी, महेंद्र बिष्ट, नरेंद्र शाही, करन सिंह और अतिथियों के रूप में दर्जा राज्य मंत्री रेनू अधिकारी राज्य आंदोलनकारी ललित जोशी, समाज सेवी योगेश जोशी, जया कर्नाटक, राधा आर्य अन्य लोगों ने रक्तदाताओं के हौसले को बढ़ाया।


