अच्छी खबर अब उत्तराखंड के दुर्गम अस्पतालों में मरीजों को मिलेगी जांच की सुविधा

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी मरीजों को जांच की सुविधा मिलेगी। इसके लिए अस्पतालों में टैक्नीशियन के पद मंजूर किए जा रहे हैं। इससे मरीजों के साथ ही बेरोजगारों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

 

 

दरअसल, राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में अभी जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है। इस वजह से मरीजों को जांच के लिए जिला अस्पताल या फिर मेडिकल कॉलेजों में जाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- मुख्यमंत्री धामी के सभी डीएम को निर्देश, पेयजल आपूर्ति और जंगल की आग के नियंत्रण पर दें विशेष जोर

 

 

धामी सरकार अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी जांच की सुविधा विकसित करने जा रही है। इसके लिए सबसे पहले टैक्नीशियन के पद मंजूर किए जा रहे हैं। प्रशिक्षित बेरोजगारों को मिलेगी तैनाती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में टैक्नीशियन के पद मंजूर होने से टैक्नीशियन का कोर्स करने वाले प्रशिक्षित बेरोजगारों को भी लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें:  चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सुविधा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता-मुख्यमंत्री धामी

 

 

राज्य भर में सात से आठ सौ के करीब पद मंजूर किए जाएंगे जिससे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की राह आसान हो जाएगी। राज्य में आईपीएचएस मानकों के अनुसार कुल 578 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मानकों के अनुसार टाइप वन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दो एमबीबीएस डॉक्टर जबकि टाइप टू में एक एमबीबीएस डॉक्टर की तैनाती की जाती है।