अच्छी खबर–दिल्ली में सैफ रवि की रातों रात चमकी किस्मत, my11circle में जीते 3 करोड़, पिता गांव में करते हैं मजदूरी…

खबर शेयर करें -

 

 

अल्मोड़ा: किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं कह सकता। कब आप पर कुबेर मेहरबान हो जाएं, कोई नहीं बता सकता।

 

अल्मोड़ा के डूंगरा भनौली गांव के निवासी रवि बिष्ट ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि बस में बैठे-बैठे उन्होंने जो टीम बनाई है वह टीम उन्हें 3 करोड़ रूपये, एक कार, एक मोटरसाइकिल के साथ ही एक मोबाइल फोन भी जिता देगी।

 

अल्मोड़ा के रवि की किस्मत गाड़ी में बैठे-बैठे चमक गई। गांव से दिल्ली जाते वक्त गाड़ी में बैठे-बैठे my11circle पर बनाई टीम ने रवि को करोड़पति बना दिया।

यह भी पढ़ें:  मंत्री रेखा आर्या ने केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की

 

अल्मोड़ा जिले के सुदूर गांव के रहने वाले रवि बिष्ट बेहद मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। रवि के पिता गांव में ही मेहनत मजदूरी का काम करते हैं और रवि की मां ग्रहणी है। बहरहाल, 24 साल के रवि बिष्ट की किस्मत रातों-रात ऑनलाइन गेम ने बदल दी है।

 

अल्मोड़ा के रवि की किस्मत गाड़ी में बैठे-बैठे चमक गई जब गांव से दिल्ली जाते वक्त गाड़ी में बैठे-बैठे my11circle पर बनाई टीम ने रवि को करोड़पति बना दिया।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर खुलेंगे

 

दिल्ली में एक होटल में शेफ हैं रवि

दरअसल, रवि बिस्ट पुत्र श्री नंदन सिंह बिष्ट ग्राम डूंगरा भनौली तुक-छानी जिला अल्मोड़ा निवासी हैं। रवि दिल्ली में एक होटल में शेफ का काम करते हैं। पिछली रात रवि अपने गांव से दिल्ली अपनी ड्यूटी ज्वाइन करने जा रहे थे।

 

गाड़ी में बैठे-बैठे रवि ने my11circle में टीम बनाई और फोन बंद करके सो गए। सुबह जब दिल्ली पहुंचे तो उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। कई फोन आने लगे, तब जाकर उन्हें अपने करोड़पति बनने की जानकारी हुई।

यह भी पढ़ें:  Breaking:- अभिभावकों के लिए राहत भरी खबर, शिक्षा विभाग ने निजी विद्यालयों की शिकायत के लिए जारी किया ये टोल फ्री नंबर

 

 

रवि बिष्ट ने कुल 3 करोड रुपए जीते। इसके साथ ही एक थार गाड़ी, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक महंगा मोबाइल फोन भी रवि बिष्ट ने रातों रात जीत लिया। 30% आयकर कटौती के बाद रवि को 2.10 करोड रुपए मिलेंगे।