प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में अतिथि शिक्षकों की जल्द होगी भर्ती

उत्तराखंड में सरकारी माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की कमी पूरी करने को अतिथि शिक्षकों की एक और भर्ती की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती के अनुसार वर्तमान में कला वर्ग के विभिन्न विषयों में 443 पद रिक्त हैं। इन पदों पर अतिथि शिक्षकों के लिए जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
जिलों में विषयवार हिंदी, नागरिक शास्त्रत्त्, अर्थशास्त्रत्त्, इतिहास आदि विषयों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर इन्हें तैनाती दी जाएगी। स्थानीय शिक्षक की नियुक्ति होने तक ये कार्यरत रहेंगे।
सती ने बताया कि यूकेएसएसएससी से चयनित 1300 से ज्यादा स्थायी एलटी शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया को भी शुरू किया जा रहा है। स्थायी एलटी शिक्षकों की तैनाती से प्रभावित होने वाले अतिथि शिक्षकों के विषय में नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।