SSP हरिद्वार के सख्त नेतृत्व और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से सामूहिक दुष्कर्म के चार आरोपी 6 घंटे में गिरफ्तार, एक फरार…

खबर शेयर करें -

 

 

रुड़की। एसएसपी हरिद्वार के सख्त नेतृत्व और पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई ने सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में महज़ 06 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक फरार आरोपी की तलाश तेज़ी से जारी है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने न सिर्फ़ पीड़िता को सुरक्षित रेस्क्यू किया।

 

 

बल्कि दबिश देकर आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।जानकारी के मुताबिक, 23-24 अगस्त की मध्य रात 2:48 बजे डायल 112 पर सूचना मिली कि ग्राम सोहलपुर के पास बने एक स्कूल में युवती के साथ पांच युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है। सूचना पर थाना पिरान कलियर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और पीड़िता को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया।

यह भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की थराली आपदा राहत कार्यों की समीक्षा, प्रभावितों को पांच पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने के दिए निर्देश...

 

 

 

पीड़िता की तहरीर के आधार पर थाना पिरान कलियर में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसका परिचित अनीश अहमद उसे शराब पीने के बहाने सोहलपुर ठेके पर ले गया, जहाँ हिमांशु सैनी उर्फ़ लड्डू समेत अन्य तीन लोग मौजूद थे। आरोप है कि पाँचों ने पहले पीड़िता को ज़बरन शराब पिलाई और फिर स्कूल परिसर में सामूहिक दुष्कर्म कर रात में ही उसे वहीं छोड़कर फरार हो गए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–भाजपा नेता ने सरकारी दफ्तर में दलित अधिकारी को जूते से पीटा, वीडियो वायरल..  

 

 

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने तत्काल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस की विशेष टीमों ने दबिश देकर अनीस अहमद, हिमांशु सैनी उर्फ़ लड्डू, रजत और नीरज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश जारी है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड–55 वर्षीय व्यक्ति को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली, मौके पर मौत, पुलिस जुटी जांच में...

 

 

 

Ad Ad Ad