कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए क्यूआर कोड जारी, मेले की सुरक्षा से लेकर यातायात की मिलेगी जानकारी
11 जुलाई से शुरू होने जा रही कांवड़ यात्रा को लेकर शासन प्रशासन ने पुख्ता तैयारी की है । इस बार मेले को हाइटेक बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए गए है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो।
हरिद्वार कांवड़ मेला 2025 को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मेले की सुरक्षा, यातायात और पार्किंग व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार कांवड़ मेला पूरी तरह हाईटेक और सुविधाजनक बनाने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक विशेष बारकोड जारी किया गया है, जिसे स्कैन कर वे अपने मोबाइल पर ही रूट, पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह तकनीकी पहल यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लागू की गई है। हरिद्वार पुलिस का मुख्य उद्देश्य है कि यह आस्था की यात्रा शांति, व्यवस्था और श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो।

एसएसपी डोबाल ने आमजन से अपील की कि वे पुलिस-प्रशासन द्वारा बनाई गई व्यवस्थाओं का पालन करें और सहयोग प्रदान करें, ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो सके।हरिद्वार पुलिस-प्रशासन आपकी सेवा में तत्पर है और यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर श्रद्धालु की यात्रा सुखद और सुरक्षित हो। सभी से सहयोग की अपेक्षा है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…