मिसाल उत्तराखंड– उत्तराखंड की लाड़ली ने बढ़ाया दूसरी के लिए हाथ, एथलीट मानसी नेगी बनी पीज्जा इटालिया की ब्रांड एम्बेसडर….
उत्तराखंड– शिल्पा भट्ट बहुगुणा ने मानसी के शू स्पांसरशिप का बीड़ा उठाया।

देहरादून में पीज्जा इटालिया की चेन संचालित कर रही युवा उद्यमी शिल्पा भट्ट बहुगुणा ने एक अनूठी मिसाल कायम की है। शिल्पा ने हाल में गुवहाटी में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के 10 किलोमीटर वॉक रेस में स्वण पदक विजेता और नेशनल रिकार्ड बनाने वाली उत्तराखंड की बेटी मानसी नेगी को पीज्जा इटालिया की ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। आज शिल्पा ने अपने गढ़ी कैंट स्थित आउटलेट में विधिवत तौर पर इसकी घोषणा की।
शिल्पा भट्ट ने कहा कि मानसी नेगी हमारे प्रदेश और देश के लिए खेल रही हैं। ऐसे में हमारा प्रयास होना चाहिए कि उसकी यथासंभव मदद कर सकें। मानसी नेगी के वॉकरेस के शू विदेश से आते हैं और इनकी कीमत लगभग 15 हजार होती है। एक साल में चार जोड़ी जूते प्रैक्टिस के दौरान टूट जाते हैं। मानसी को अब तक किसी ने स्पांसरशिप नहीं दी।
शिल्पा ने मेरी फेसबुक पोस्ट पढ़ने के बाद तय किया था कि वह मानसी नेगी को ब्रांड एम्बेसडर बनाएगी। मानसी को सीएम धामी ने तीन लाख रुपये देने की घोषणा की है लेकिन इस राशि को मिलने में समय लग रहा है। मानसी ने इसके लिए शिल्पा का आभार जताया। उसके अनुसार यह एक बड़ी मदद है। इस बीच द माववेरिक राइडर्स बाइकर्स ग्रुप ने भी मानसी की थोड़ी सी आर्थिक मदद की है।
शिल्पा भट्ट बहुगुणा का यह प्रयास सराहनीय है। यदि समाज के सक्षम लोग इसी तरह से एक-दूसरे की मदद के लिए हाथ बढ़ाएंगे तो उत्तराखंड निश्चित तौर पर सबसे अग्रणी राज्य बन जाएगा।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…