आस्था ब्रेकिंग–उत्तराखंड न्याय के देवता गोल्ज्यू की भूमि है, जहां हर अर्जी का हिसाब होता हैं, यशपाल आर्य नेता प्रतिपक्ष…

खबर शेयर करें -

 

 

 

हल्द्वानी–उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य गोल्ज्यू भगवान की शरण में पहुंचे हैं, उनका कहना है कि पिछले दिनों नैनीताल के ज़िला पंचायत चुनाव के दौरान जो कुछ घटा है। ऐसी अराजकता जो उत्तराखंड की राजनीति में पहले कभी किसी ने नहीं देखी।

 

 

दिनदहाड़े पुलिस की नजरों के सामने खुलेआम जिला पंचायत सदस्यों का अपहरण। इससे मैं अत्यंत आहत हूं। निश्चित रूप से यह हमारी पहचान, हमारी संस्कृति और संस्कारों पर किया गया एक अभूतपूर्व आघात है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग:– राज्यपाल से मिला उत्तराखंड कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल, राज्य निर्वाचन आयुक्त को बर्खास्त करने की मांग...

 

 

यह न्याय के देवता गोल्ज्यू की भूमि है, जो हर आँसू, हर याचना का प्रतिकार करते हैं; सहलाते हैं, अन्याय से जन्मे हर घाव पर मरहम लगाते हैं।

यह भी पढ़ें:  उत्तराखण्ड/नैनीताल–हाईकोर्ट के आसपास 500 मीटर तक निषेधाज्ञा लागू, जुलूस-सभा और हथियारों पर सख्त पाबंदी...

 

 

 

मुझे विश्वास है गोल्ज्यू जरूर न्याय करेंगे। उनके प्रतिनिधि के रूप में नैनीताल स्थित उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, मैं विश्वास करता हूं, इस प्रकरण को अनदेखा नहीं करेंगे।

 

 

 

हमारे माननीय मुख्य मंत्री स्वयं चम्पावत से हैं, जो गोल्ज्यू की जन्म और कर्म भूमि रही है। यह मात्र एक संयोग नहीं वरन देवता के आशीष का प्रमाण है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–राज्य निर्वाचन आयोग ने लिया फायरिंग मामले का संज्ञान, बेतालघाट में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में हुई थी फायरिंग...

 

 

 

गोल्ज्यू को न्याय करना ही होगा, और वो जरूर करेंगे। अन्याय देवताओं की इस पुण्यभूमि पर कभी फलफूल नहीं सकता।

 

 

 

 

Ad Ad Ad