शर्मनाक खबर–गौशाला के अंदर का नजारा देख सभी के उड़े होश, युवक ने गाय की बछिया से किया कुकर्म, …
नैनीताल–नैनीताल जिले में एक गौशाला में बछिया के साथ कुकर्म का मामला सामने आया है। जिसको लेकर गौशाला में हंगामा जारी है। शिकायत के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी हैं।
नैनीताल जिले के मल्लीताल में रहने वाली एक महिला ने गौशाला में बंधी 11 महीने की बछिया से कुकर्म किए जाने के आरोप लगाए है।
मामले की जानकारी के बाद लोगों ने हंगामा काट दिया। महिला की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत के बाद पुलिस व पशुपालन विभाग मामले की जांच में जुट गए हैं।
जानकारी के अनुसार आवागढ़ निवासी रेनू पांडे बुधवार की सुबह गौशाला में बंधी गाय और बछिया को देखने पहुंची। गौशाला के कमरे का ताला टूटा हुआ था। उसने गौशाला के अंदर जाकर देखा तो 11 माह की बछिया का पिछला पैर छत से लटकाकर बांधा गया था।
वहीं बछिया की आंख के समीप चोट और सूजन भी दिखाई दी। बछिया की हालत देख महिला को कुकर्म किए जाने का अंदेशा हुआ तो उसने अन्य लोगों को सूचित कर दिया।
सूचना मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद व व्यापार मंडल के कार्यक्रताओं समेत पालिकाध्यक्ष सरस्वती खेतवाल भी वहां पहुंच गई। जिसके बाद कार्रवाई की मांग को लेकर गौशाला में देर तक हंगामा होता रहा।
लोगों की मांग पर पशु चिकित्साधिकारी ने बछिया का इलाज किया। ईधर महिला की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
पशु चिकित्साधिकारी डॉ. हेमा राठौर ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध मालूम पड़ रहा है। मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखकर बछिया के मेडिकल परीक्षण के लिए कमेटी गठित करने के मांग की गई है।
मेडिकल परीक्षण और नमूनों की जांच के बाद ही पुष्टि हो पाएगी। वहीं कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि मामले में शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…