प्रथम चरण के लिए थमा चुनाव प्रचार, डीजीपी ने चुनाव को लेकर की बैठक

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए प्रचार का शोर थम चुका है। प्रचार के आखिरी दिन उम्मीदवारों ने प्रचार में ताकत झोंक दी। वहीं प्रथम चरण को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश के दोनों मंडल और सभी जिला प्रभारियों के साथ समीक्षा की। बैठक में कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन के पुलिस नोडल अधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक नीलेश आनन्द भरणे ने पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की पुलिस तैयारियों और फोर्स की तैनाती से डीजीपी को अवगत कराया । इस दौरान पुलिस महानिदेशक ने फोर्स की तैनाती, बजट आवंटन, जैसे तमाम मुद्दो को लेकर निर्देश जारी किए । पुलिस महानिदेशक ने साफ किया कि आदर्श आचार संहिता का पालन करना सुनिश्चित किया जाए..साथ ही मौसम अपडेट पर सतत निगरानी रखते हुए यह तय किया जाए कि सभी पोलिंग पार्टियाँ समय से मतदान केंद्रों पर पहुँचें। इसके अलावा एस.डी.आर.एफ. को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से समन्वय कर संभावित आपदाओं से पूर्व चेतावनी हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी या मतदान में रुकावट डालने की कोशिश करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

यह भी पढ़ें:  इंस्पिरेशन पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस, मैनेजर, चेयरपर्सन, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य वं कॉडिनेटर ने संयुक्त रूप से किया दीप प्रज्जवलित...
Ad Ad Ad