रामपुर रोड स्थित हिडन लीफ कैफ़े में डांडिया नाईट का भव्य आयोजन, अध्यक्ष बेला तोलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ…

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी–रामपुर रोड में पंचायत घर के पास स्थित हिडन लीफ रेस्टोरेंट में कैफ़े की ओनर आभा गोस्वामी द्वारा डांडिया नाईट का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

आभा गोस्वामी द्वारा महिलाओं के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, कार्यक्रम में अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया और विजेताओं को बेला तोलिया ने पुरस्कार भी वितरित किए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

पूरे कार्यक्रम की यह विशेषता थी की सभी महिलाए गुजराती परिधान में शिरकत करती नजर आईं। अतिथि विजय लक्ष्मी भी कार्यक्रम में उपस्थित रही।

हल्द्वानी के उभरते कलाकार रेपो रेप स्टार की रैपिंग की कला ने सब का मन मोह लिया। प्रायोजक में फैशन एरा, शुकर्म परिधान, मैंगो ज्वेलरी, आरडी इवेंट वाला और खन्ना बेकर्स थे।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

कार्यक्रम में विभा गिरी, अंजू भट्ट, रजनी गोस्वामी, गौरव, दीपा, वर्षा, योगिता, हेमा गोस्वामी, गीता गुंबर, अजय गिरी, प्रियंका आदि अनेकों महिलाएं मौजूद रही।

Ad Ad Ad