कांवड़ यात्रा के दौरान शिवभक्तों को मिल रहा पौष्टिक आहार, एफडीए चला रहा विशेष अभियान

उत्तराखंड में जारी कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को शुद्ध और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के लिए खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफडीए) पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। यात्रा मार्ग पर स्थित सभी खाद्य प्रतिष्ठानों को फूड लाइसेंस अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए हैं। एफडीए की टीमें पुलिस के सहयोग से हर दिन यात्रा मार्ग पर चेकिंग अभियान चला रही हैं। दुकानों, ढाबों और अस्थायी कैंपों में बिक रही खाद्य सामग्री की गुणवत्ता की गहन जांच की जा रही है।
अपर आयुक्त, खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ताजबर सिंह जग्गी का कहना है कि अभियान के तहत दुकानदारों को साफ निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी हालत में मिलावटी या एक्सपायर्ड खाद्य पदार्थ न बेचे जाएं। वहीं लाइसेंस न होने या गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है। कांवड़ यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और स्वास्थ्य सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता है। सभी खाद्य प्रतिष्ठानों की नियमित चेकिंग की जा रही है, और नियमों का उल्लंघन करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। एफडीए के मुताबिक अब तक यात्रा मार्ग पर सैकड़ों दुकानों की जांच की जा चुकी है और कई जगहों पर नमूने लेकर लैब भेजे गए हैं। विभाग का दावा है कि यह अभियान यात्रा समाप्ति तक लगातार जारी रहेगा।