उत्तरकाशी लैंडस्लाइड हादसे में लापता मजदूरों की खोजबीन जारी, डीएम ने किया आपदास्थल का निरीक्षण
उत्तरकाशी के तहसील बड़कोट के सिलाई बैंड के पास रविवार को हुए भूस्खलन में लापता मजदूरों की खोज एवं बचाव अभियान तीसरे दिन भी युद्धस्तर पर जारी है। हादसे में दो लोगों के शव अब तक मिल चुके है और लापता मजदूरों के रेस्क्यू के लिए टीम जुटी हुई है। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने अधिकारियों के साथ घटना स्थल का स्थलीय निरीक्षण कर राहत एवं बचाव कार्यों का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,आईटीबीपी, पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को सर्च एवं रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। डीएम ने आज शाम तक नेशनल हाइवे को सिलाई बैंड तक यातयात के लिए बहाल करने के निर्देश ईई एनएच को दिए। बता दें कि घटना में कुल 29 मजदूर प्रभावित हुए थे,जिसमें से 20 मजदूरों को सुरक्षित निकाला जा चुका है,जबकि 2 मजदूरों की मौत की पुष्टि हुई है। शेष 7 लापता मजदूरों की खोज लगातार की जा रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी स्थिति में लापता व्यक्तियों की खोज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी तथा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने मौके पर तैनात सभी अधिकारियों एवं बचाव दल को पूर्ण समन्वय और सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
![]()
जिलाधिकारी ने कहा कि सिलाई बैंड क्षेत्र में तीन स्थलों पर सड़क के वाशआउट होने के कारण यातायात बाधित हुआ है। सड़क मार्ग को यातयात के लिए सुचारू करने हेतु युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण मलबा और बोल्डर पुनः गिरने से कार्य में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है।

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…