जिलाधिकारी ने की सराहना, दीपावली पर उत्तराखण्ड हुआ जगमग, हल्द्वानी सहित जिले के नगर निकायों ने उठाया 1000 मीट्रिक टन कचरा…

खबर शेयर करें -

 

हल्द्वानी। दीपावली पर्व पर जनपद नैनीताल के नगरों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल के निर्देशन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के सभी नगर निकायों ने मिलकर उल्लेखनीय कार्य किया और मात्र कुछ ही दिनों में लगभग 1000 मीट्रिक टन अपशिष्ट एकत्र कर निस्तारित किया।

 

अभियान में नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम, नगर पालिका नैनीताल, भीमताल, भवाली, रामनगर, कालाढूंगी और लालकुआं समेत सभी निकायों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। दीपावली से पहले और बाद में की गई इस विशेष सफाई के दौरान प्रतिदिन औसतन 300 मीट्रिक टन कचरा उठाया गया, जो सामान्य दिनों की तुलना में कहीं अधिक रहा।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

 

डीएम रयाल ने कहा कि यह अभियान न केवल स्वच्छता की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह जनसहभागिता और टीम भावना का उत्कृष्ट उदाहरण भी है। उन्होंने सभी नगर निकायों और सफाई कर्मियों के समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि—

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

> “नगरों की स्वच्छता बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। नागरिक अपने घर और आस-पास के क्षेत्र को स्वच्छ रखकर इस अभियान को सफल बना सकते हैं।”

 

अभियान के दौरान मुख्य बाजारों, सार्वजनिक स्थलों, सड़कों और उन इलाकों में विशेष सफाई की गई जहां लंबे समय से कूड़ा जमा था। इस पहल से दीपावली पर पूरे जनपद का माहौल निखर उठा और नगरों ने स्वच्छता के नए मानक स्थापित किए।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

 

जनपद नैनीताल ने स्वच्छता की मिसाल पेश की — दीपावली पर उजाला केवल दीपों से नहीं, स्वच्छता से भी फैला।

 

 

Ad Ad Ad