एक दशक से बदहाल सड़क पर जताई नाराजगी, 12 गांवों के लोगों ने भरी हुंकार, विरोध में कोसी घाटी के लोगों का धरना…

नैनीताल–जिले के बेतालघाट ब्लॉक को जोड़ने वाली सबसे प्रमुख शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग पिछले 1 दशक से बदहाल होने के चलते पूर्व राज्य दर्जा मंत्री पी सी गोरखा तथा पूर्व ग्राम प्रधान मल्ला बर्धो त्रिभुवन के नेतृत्व में कोसी घाटी के एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों द्वारा बर्धो के शिव मन्दिर में एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिसमें आसपास के तल्ला बर्धो, मल्ला बर्धो, नैनीचैक, थापली, कोरड, हल्सौ, तिवारी गाँव, रतौडा, आम बड़ी सहित अन्य ग्रामीणों ने बदहाल सड़क को ठीक किये जाने की मांग को लेकर उक्त विरोध प्रदर्शन में शिरकत की गई।
ग्रामीणों का कहना है कि मार्ग के बदहाल होने से ग्रामीणों का आवाजाही करना बड़ा मुश्किल हो गया है और लोगों को जान हथेली पर रख सफर तय करना पड़ रहा है।
इसके अलावा बरसात के समय पहाड़ियों से भारी मलवा आने से सड़क बन्द हो जाती है जिससे स्कूली बच्चों का आवागमन भी पूरी तरह ठप हो जाता है।
पूर्व राज्य दर्जा मंत्री पी सी गोरखा ने कहा कि शहीद के नाम पर बनी सड़क को सरकार लगातार अनदेखा कर रही है। इस मोटर मार्ग के लिए सरकार को कई बार ज्ञापन भेजे जा चुके हैं लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
जबकि सड़क के लिए मुख्यमंत्री द्वारा दस करोड़ की घोषणा की भी जा चुकी है बाबजूद इसके अभी तक इस सड़क के लिए कोई बजट स्वीकृत नहीं किया गया है जिससे साफ जाहिर होता है कि सरकार शहीद के नाम पर बनी सड़क को लेकर जरा भी गंभीर नही है।
पूर्व ग्राम प्रधान मल्ला बर्धो त्रिभुवन सिंह मेहरा ने बताया कि भारत पाकिस्तान के कारगिल युद्ध मे बर्धो निवासी शहीद बलवन्त सिंह मेहरा ने इस देश के लिए अपना बड़ा बलिदान दिया है लेकिन आज सरकार द्वारा उनके नाम पर बनी सड़क को ही बदहाल छोड़ रही है जबकि बेतालघाट ब्लॉक को जोड़ने वाली यह सबसे महत्वपूर्ण सड़क है।
यही सड़क पूरे ब्लॉक में खनन के माध्यम से सरकार को सबसे अधिक राजस्व देती है बाबजूद इसके इस मार्ग की हालत सबसे अधिक खराब है।
जिला पंचायत सदस्य संजय बोहरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द सड़क का कार्य शुरू नही किया गया तो बड़े आन्दोलन के माध्यम से सभी ग्रामीणों को साथ लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च किया जाएगा।
हालांकि ग्रामीणों का बढ़ता विरोध देख कैची धाम की उप जिलाधिकारी मोनिका मौके पर पहुँची और ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी मांगो को प्रमुखता से आगे बढ़ाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शहीद बलवन्त सिंह मोटर मार्ग के लिए एस्टीमेट बना लिया गया है जिसका जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
इस दौरान मौके पर राज्य दर्जा मंत्री पी सी गौरखा, पूर्व ग्राम प्रधान त्रिभुवन सिंह, हरेन्द्र सिंह आशा देवी, नरेंद्र पाल सिंह, दुर्गा देवी, जिला पंचायत सदस्य संजय बोहरा, खुशाल हलसी, हितेन्द्र मेहरा, जीवन मेहरा, राजेन्द्र मेहरा, हरीश मेहरा,
प्रदीप मेहरा, विक्रम सिंह, लीला राम, यशपाल मेहरा, दीपक मेहरा, गोधन बोहरा, पुरन बोहरा, चन्दन सिंह, बालम सिंह, भरत सिंह, पुष्कर सिंह, रमेश सिंह, ज्योति मेहरा, जंग बहादुर सिंह, शेर सिंह, हंशी देवी, गीता मेहरा, विमला देवी, उमा देवी, कमला देवी, सावित्री देवी, पना देवी, माया देवी, नीमा देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।


