देहरादून–मालसी जू में वन्य जीव प्राणी सप्ताह का शुभारंभ, “सीएम यंग इको-प्रिन्योर” योजना को मिला नया आयाम…

देहरादून— मालसी डियर पार्क (जू), देहरादून में वन्य जीव प्राणी सप्ताह की भव्य शुरुआत के साथ राज्य सरकार ने वन्यजीव संरक्षण, इको-टूरिज्म और युवाओं के सशक्तिकरण को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जू की व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए जनहानि की स्थिति में सहायता राशि को बढ़ाकर ₹10 लाख करने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा से इकोलॉजी, इकोनॉमी और टेक्नोलॉजी के संतुलन के साथ सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने आगंतुक पर्यटकों से आग्रह किया कि वे जंगल सफारी या धार्मिक पर्यटन स्थलों की यात्रा के दौरान पर्यावरण की शुचिता बनाए रखें।
मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि राज्य में इको-टूरिज्म के नए मॉडल पर कार्य जारी है, ताकि आमजन जंगलों से जुड़ सकें, लेकिन प्रकृति को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। इस दिशा में युवाओं को जोड़ते हुए प्रदेश सरकार ने “सीएम यंग इको-प्रिन्योर” योजना के तहत एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण व रोजगार से जोड़ने का संकल्प लिया है।
इस योजना के तहत नेचर गाइड, ड्रोन पायलट, वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर, ईको-टूरिज्म और वन्यजीव पर्यटन जैसे क्षेत्रों में युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल युवाओं को आजीविका के साधन मिलेंगे, बल्कि प्रदेश में हरित पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, श्री गणेश जोशी सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।


