देहरादून–हरक सिंह रावत व पुत्र वधु अनुकृति गुसाईं कि बढ़ सकती हैं मुश्किलें, पढ़िए यह खबर…

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड–कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत और उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं को, ED ने पूछताछ के लिए किया तलब।

ED ने दोनों को पूछताछ के लिए किया तलब हरक सिंह रावत को दो अप्रैल जबकि अनुकृति गुसाईं को तीन अप्रैल को ईडी दफ्तर में किया गया है।

यह भी पढ़ें:  नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी...

तलब कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के तहत पाखरो टाइगर सफारी निर्माण घपले में अवैध लेन-देन का है। आरोप ईडी ने सात फरवरी को हरक समेत उनके करीबी और कुछ आईएफएस अधिकारियो के ठिकानों पर की थी।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित...

छापेमारी में ED ने हरक सिंह रावत को 29 फरवरी को भी पूछताछ के लिए बुलाया था।

Ad Ad Ad