देहरादून–नशे में धुत इंस्पेक्टर ने मारी कई वाहनों को टक्कर, कप्तान ने किया निलंबित…

देहरादून। राजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसओ) शैंकी कुमार को नशे की हालत में वाहन चलाने और कई वाहनों को टक्कर मारने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। यह घटना बुधवार देर रात राजपुर रोड पर हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना में कुछ लोगों को मामूली चोटें भी आई हैं, जबकि चार लोग बाल-बाल बचे।
जानकारी के अनुसार, एसओ शैंकी कुमार बुधवार रात ड्यूटी के बाद निजी कार से घर लौट रहे थे। इसी दौरान मसूरी डायवर्जन और ओल्ड मसूरी रोड कट के बीच उन्होंने एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उनकी कार अनियंत्रित होकर गलत दिशा में जा घुसी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में गाड़ी का अगला पहिया तक बाहर निकल गया।
घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोग एकत्र हो गए और एसओ को घेर लिया। उस समय शैंकी कुमार वर्दी में नहीं थे। मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें बचाने का प्रयास करते दिखे, जिसका लोगों ने विरोध किया और वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग की।
वायरल वीडियो के आधार पर एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसओ शैंकी कुमार को निलंबित कर दिया। साथ ही, एसपी सिटी को पूरे मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में सीसीटीवी फुटेज, वायरल वीडियो और घटनास्थल की तस्वीरों को आधार बनाया जाएगा।
उधर, एसओ की मेडिकल जांच में उनके नशे में होने की पुष्टि भी हुई है। फिलहाल, राजपुर थाने की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल को सौंपी गई है, जो वर्तमान में कालसी थाने का प्रभार देख रहे थे।
पुलिस विभाग ने आश्वासन दिया है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और कानून सभी पर समान रूप से लागू होगा।


