नैनीताल कांड: चारों ओर भीड़, सच्चिदानंद महाराज के समर्थकों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की

sacacathanatha-maharaja-ka-samarathaka-oura-palsa-ka-bca-thhakakamakaka_a8fba16864797079c00d4df0397f9ec6
खबर शेयर करें -

नैनीताल में दुष्कर्म की घटना से लोगों में गुस्सा है। घटना के तीसरे दिन भी जमकर हंगामा हुआ। चित्रगुप्तचार्य डॉ. सच्चिदानंद महाराज के समर्थकों और हिंदूवादी संगठनों के प्रदर्शन के बीच नैनीताल में माहौल तनावपूर्ण हो गया। विवाद तब और बढ़ गया जब पुलिस ने उन्हें एक समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल के पास जाने से रोका, जिसके बाद समर्थकों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की की स्थिति पैदा हो गई।