उत्तराखंड– फिल्म गंगाजल के पुलिस कप्तान की तरह इस आरटीओ का ‘स्टिंग ऑपरेशन’. पढ़िए पूरी खबर..

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में चलने वाली निजी बसों में कभी टिकट तो कभी अन्य अव्यवस्थाओं की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं। इसके चलते हल्द्वानी में आरटीओ संदीप सैनी ने यात्री सुविधाओं का वास्तविक हाल जांचने के लिए एक योजना तैयार की।

शनिवार को आरटीओ संदीप यात्री बनकर बाजपुर बस अड्डे से कालाढूंगी जाने वाली बस में सवार हो गए। बस कुछ दूर चली ही थी कि चालक फोन पर बात करता दिखा। वहीं, कंडक्टर ने आरटीओ से रामनगर के सफर के लिए टिकट के 70 रुपये तो ले लिए लेकिन टिकट नहीं दिया। ऐसी लापरवाही देख आरटीओ का पारा चढ़ गया।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इस विभाग के अफसरों पर आयुक्त रावत की नाराजगी का दिखा जबरदस्त असर, आनन फानन में ठंडी सड़क नहर कवरिंग पर लगी रेलिंग…

वहीं, बस जब चेकिंग के लिए रुकी तब वहां आरटीओ को देख चालक-कंडक्टर हैरान रह गए। आरटीओ ने बताया कि बस के हाल भी खराब थे, बस के अंदर बीच में ही टायर डाला हुआ था, जिससे यात्रियों को चढ़ने उतरने में दिक्कत हो रही थी। इसके बाद बस को आम्रपाली के पास विभागीय चेकिंग दल ने रोक कर जांच भी की।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इस विभाग के अफसरों पर आयुक्त रावत की नाराजगी का दिखा जबरदस्त असर, आनन फानन में ठंडी सड़क नहर कवरिंग पर लगी रेलिंग…

इसमें कंडक्टर के पास लाइसेंस भी नहीं था। मोबाइल पर बात करने पर चालक का लाइसेंस भी निलंबित किया जाएगा। इसके अलावा टिकट न देने पर कंडक्टर के विरुद्ध कार्रवाई होगी। बस का मौके पर चालान भी किया गया है। इसके बाद वहां चार अन्य बसों की जांच की गई। इसमें भी यात्रियों को टिकट न देने की शिकायत सामने आई। इन बसों के भी परमिट के विरुद्ध कार्रवाई करने की तैयारी है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–इस विभाग के अफसरों पर आयुक्त रावत की नाराजगी का दिखा जबरदस्त असर, आनन फानन में ठंडी सड़क नहर कवरिंग पर लगी रेलिंग…

आरटीओ ने कहा कि बसों में ही नहीं बस अड्डों में भी सुविधाओं की काफी कमी है। इस मामले में भी जांच कराई जाएगी। इस संबंध में सभी एआरटीओ को पत्र लिखा जा रहा है। जल्द ही कार्रवाई होगी।