केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर बीजेपी नेता के बयान पर विवाद, कहा, गारंटी देकर ऐसे हेलीकॉप्टर चलाइए जिसमें लोग न मरें

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड के केदारनाथ में हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस दुखद घटना में सात लोगों की जान चली गई। पिछले छह हफ्तों में यह पांचवां हेलीकॉप्टर हादसा था। लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आप ऐसे हेलीकॉप्टर चला दीजिए जिसमें क्रैश ना हो। इस बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेता की आलोचना की है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–रामड़ीआन सिंह जिला पंचायत सीट पर छवि कांडपाल बोरा की धमाकेदार जीत, भाजपा के दिग्गजों की साख लगी थी दाव पर, दीजिए बधाई...

 

 

दुष्यंत गौतम का यह बयान उस वक्त आया जब पत्रकारों ने उनसे हादसे की जवाबदेही और सुरक्षा उपायों पर सवाल किए। बजाय इसके कि वह हादसे की गंभीरता को स्वीकार करते, उन्होंने पत्रकारों को ही उल्टा जवाब दे डाला। उन्होंने कहा, ‘आप भी चलाइए हेलीकॉप्टर जिसमें न मरें लोग, गारंटी देकर चलाइएगा।’

यह भी पढ़ें:  इंस्पिरेशन में हुआ अंतर्सदनीय अंग्रेजी वाद विवाद प्रतियोगिता का सफल आयोजन, विद्यार्थियों ने जमकर किया प्रतिभाग

 

पांच हादसे, 13 मौतें
पिछले छह हफ्तों में उत्तराखंड में पांच हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं, जिनमें 13 लोगों की जान जा चुकी है। यह सिलसिला न केवल तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि सरकार की तैयारियों और हेलीकॉप्टर सेवाओं की गुणवत्ता पर भी उंगलियां उठ रही हैं। दुष्यंत गौतम के बयान ने इस आग में घी डालने का काम किया है।

यह भी पढ़ें:  ढोली गांव जिला पंचायत सीट से बहादुर सिंह नगदली जीते, जनता को किया धन्यवाद

 

 

दुष्यंत गौतम के बयान की कांग्रेस ने तीखी आलोचना की। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे ‘बदज़ुबानी’ करार दिया। श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, ‘जवाबदेही के बजाय यह बदज़ुबानी करने वाले BJP महासचिव & उत्तराखंड प्रभारी, पूर्व राज्यसभा MP दुष्यंत गौतम हैं।’

Ad Ad Ad