केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे पर बीजेपी नेता के बयान पर विवाद, कहा, गारंटी देकर ऐसे हेलीकॉप्टर चलाइए जिसमें लोग न मरें
उत्तराखंड के केदारनाथ में हाल ही में हुए हेलीकॉप्टर हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस दुखद घटना में सात लोगों की जान चली गई। पिछले छह हफ्तों में यह पांचवां हेलीकॉप्टर हादसा था। लेकिन इस संवेदनशील मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत गौतम के एक बयान ने नया विवाद खड़ा कर दिया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आप ऐसे हेलीकॉप्टर चला दीजिए जिसमें क्रैश ना हो। इस बयान को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी नेता की आलोचना की है।
दुष्यंत गौतम का यह बयान उस वक्त आया जब पत्रकारों ने उनसे हादसे की जवाबदेही और सुरक्षा उपायों पर सवाल किए। बजाय इसके कि वह हादसे की गंभीरता को स्वीकार करते, उन्होंने पत्रकारों को ही उल्टा जवाब दे डाला। उन्होंने कहा, ‘आप भी चलाइए हेलीकॉप्टर जिसमें न मरें लोग, गारंटी देकर चलाइएगा।’
पांच हादसे, 13 मौतें
पिछले छह हफ्तों में उत्तराखंड में पांच हेलीकॉप्टर हादसे हो चुके हैं, जिनमें 13 लोगों की जान जा चुकी है। यह सिलसिला न केवल तीर्थयात्रियों की सुरक्षा पर सवाल उठाता है, बल्कि सरकार की तैयारियों और हेलीकॉप्टर सेवाओं की गुणवत्ता पर भी उंगलियां उठ रही हैं। दुष्यंत गौतम के बयान ने इस आग में घी डालने का काम किया है।
दुष्यंत गौतम के बयान की कांग्रेस ने तीखी आलोचना की। कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने इसे ‘बदज़ुबानी’ करार दिया। श्रीनेत ने एक्स पर लिखा, ‘जवाबदेही के बजाय यह बदज़ुबानी करने वाले BJP महासचिव & उत्तराखंड प्रभारी, पूर्व राज्यसभा MP दुष्यंत गौतम हैं।’

बिग ब्रेकिंग–नैनीताल SSP ने की अपराध नियंत्रण पर हाई-फोकस मीटिंग, 25 पुलिसकर्मी सम्मानित…
नैनीताल–सूरज ढलते ही अंधेरे में डूब जाती जिंदगी, नैनीताल के तीन सगे भाई दुर्लभ आनुवंशिक बीमारी से जूझ रहे, नैनीताल से दिल दहला देने वाली कहानी…
बिग ब्रेकिंग–नैनीताल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लालकुआं में 133 पाउच कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार…
अच्छी खबर–मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन व खनन निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व पर खनन सुधारों में उत्तराखंड बना राष्ट्रीय अग्रणी, केंद्र से दो माह में मिली 200 करोड़ की सहायता…
उत्तर प्रदेश–दोहरे पैन कार्ड मामले में आज़म खान व बेटे अब्दुल्ला को फिर 7 साल की सज़ा, कोर्ट ने लगाया जुर्माना…