आपदा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने लगाया आरोप, प्रबंधन विभाग पर दागे सवाल

खबर शेयर करें -

उत्तराखंड में जहां मानसून अपनी दस्तक दे चुका हैं तो इससे कई इलाकों को नुकसान भी हुआ है प्रदेश के कई हिस्सों में आपदा से कई क्षेत्र प्रभावित हो गई हैं.तो कई मार्ग बाधित होने से आवाजाही बंद है। खासकर पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इंस्पिरेशन स्कूल के नन्हे वक्ताओं ने भाषण प्रतियोगिता में दिखाया आत्मविश्वास और प्रतिभा का अद्भुत संगम...

देहरादून की बात करें तो यहाँ भी रिष्पना और बिंदाल किनारे बरसात में नदी अपना रोद्र रूप दिखाती हैं जिससे कि वहां निवास करने वाले परिवार भी प्रभावित होते हैं इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग मानसून को लेकर अपनी तैयारियों को दावे अक्सर करता है लेकिन आपदा प्रबंधन विभाग की तैयारियो क़ो लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा नें सवाल खड़े किए हैं.करण माहरा नें कहा हैं की राज्य में आपदा प्रबंधन हैं ही कहा.यदि राज्य में हिमांचल प्रदेश जैसे हालात बने तो स्थिति क्या होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता हैं.कहा की सरकार क़ो चाहिए की आपदा तंत्र क़ो मजबूत करें.

यह भी पढ़ें:  भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर हल्द्वानी में निकलेगी भव्य शोभा यात्रा, यातायात रहेगा डायवर्ट–प्रशासन ने जारी किया ट्रैफिक प्लान...

 

Ad Ad Ad