आस्था–खटीमा में प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी भारामल बाबा मंदिर पर आयोजित अखण्ड श्री रामायण पाठ के समापन कार्यक्रम में हुए शामिल..

खबर शेयर करें -

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी झनकईया, खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में आयोजित अखण्ड श्री रामायण पाठ के समापन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

यह भी पढ़ें:  दुखद खबर–यहां देर रात हुआ भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो और अल्टो की जोरदार भिड़ंत, तीन लोगों की दर्दनाक मौत...

इस अवसर पर उन्होंने शिवलिंग का जलाभिषेक कर प्रभु से समस्त प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि एवं राज्य की उन्नति हेतु प्रार्थना की।

इसके उपरांत मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में सेवा भी की।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–SSP मीणा ने दर्जनों निरीक्षक और उप निरीक्षकों को किया इधर से उधर, विमल काठगोदाम तो संजीत बने भीमताल SO...

Ad Ad Ad