कांवड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी के सख्त निर्देश, बिना नाम और लाइसेंस वाली दुकानों पर होगी कार्रवाई

कावड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जहां कड़े निर्देश दिए हैं, तो वहीं कावड़ मार्ग पर दुकानदारों को लाइसेंस और पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य किया जाए बिना नाम और लाइसेंस वाली दुकानों पर कार्रवाई किए जाने का भी ऐलान धामी सरकार के द्वारा किया गया है धामी सरकार ने ऐलान किया है कि बिना नाम और लाइसेंस वाली दुकान बंद होगी फूड सेफ्टी एक्ट के तहत सफाई को लेकर भी निर्देश दिए गए साफ सफाई नहीं होने पर 2 लाख तक का जुर्माना ढाबे या होटल स्वामियों पर लगेगा।
वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि 4 करोड़ श्रद्धालु कावड़ यात्रा पर आते हैं, इसलिए कावड़ यात्रा को लेकर सख्त निर्देश दिए गए, जल्द ही वह कावड़ यात्रा को लेकर समीक्षा बैठक भी करने जा रहे हैं। बता दें कि 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है जिसको लेकर शासन प्रशासन अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटा हुआ है। हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में पहुंचते है और इस साल 4 करोड़ श्रृद्धालुओं की पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐसे में यात्रा को लेकर भव्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी है

