भारत-पाकिस्तान की तनातनी पर बोले सीएम धामी- हमारी सेना ने पाक को घुटने टेकने पर मजबूर किया
भारत-पाकिस्तान के बीच बनी तनानती पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मैं भारतीय सेना का आभारी हूं, जिसने अपने अदम्य साहस, वीरता, बहादुरी और रणनीति से पाकिस्तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। हमारे सशस्त्र बलों ने पहलगाम हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
यह भी पढ़ें: चमोली में नशा-मुक्ति अभियान की बड़ी कार्रवाई, महिला तस्कर 512 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार...
जिस तरह से हमारी सेना ने उनकी सीमा में घुसकर उनके आतंकी ठिकानों का सफाया किया, उससे साफ है कि आज हमारी सेना एक नया इतिहास रच रही है। मैं इस निर्णायक कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूं। हमारी बहादुर सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई की कि उसे चार दिन के भीतर ही युद्ध विराम की अपील करने पर मजबूर होना पड़ा।
