रामनगर पहुंचे सीएम धामी, पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर दिए निर्देश

खबर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय दौरे पर रामनगर पहुंचे। सांवल्दे गांव स्थित अस्थायी हेलीपैड पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि राज्य सरकार मानसून को लेकर पूरी तरह सतर्क है। धामी ने कहा कि इस बार मानसून में भी पर्यटन गतिविधियों में तेज़ी देखी जा रही है, और सरकार इस अवसर को स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार में बदलने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां पहले बारिश के मौसम में पर्यटन लगभग थम जाता था, वहीं अब बदलते समय में मानसून टूरिज़्म का ट्रेंड बढ़ा है।

यह भी पढ़ें:  बिग ब्रेकिंग–उत्तराखंड में खेल क्रांति की दिशा में बड़ा कदम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की खेल विभाग की समीक्षा बैठक...

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने हर ज़िले के प्रशासन को निर्देशित किया है कि मानसून के दौरान आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा में कोई कमी न रहे, और किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि मानसून के मद्देनज़र लगातार समीक्षा बैठकें की जा रही हैं और अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश हैं कि यदि नदी-नालों का जलस्तर बढ़े या जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो, तो तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य आरंभ किया जाए। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि आपदा प्रबंधन को लेकर सरकार हर स्तर पर अलर्ट है और जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है।

यह भी पढ़ें:  काठगोदाम–इंस्पिरेशन स्कूल के नन्हे वक्ताओं ने भाषण प्रतियोगिता में दिखाया आत्मविश्वास और प्रतिभा का अद्भुत संगम...

 

Ad Ad Ad