मनसा देवी मंदिर हादसे में घायलों से मिले सीएम धामी, डॉक्टरों को दिए बेहतर इलाज के निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने जिला चिकित्सालय हरिद्वार पहुंचकर मनसा देवी मंदिर मार्ग पर हुए हादसे में घायल श्रद्धालुओं का कुशलक्षेम जाना। सीएम ने चिकित्सकों से घायलों की स्वास्थ्य स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।ईश्वर से सभी के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। राज्य सरकार घायलों एवं शोकाकुल परिजनों के साथ पूरी संवेदनशीलता के साथ खड़ी है।
सीएम ने मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात करते हुए दुख जताया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। हरिद्वार के बाद सीएम ऋषिकेश एम्स भी गए जहां उन्होंने एम्स में भर्ती घायलों से भी मुलाकात करते हुए डॉक्टरों से उनके बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए। बता दें कि मनसा देवी भगदड़ हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है और 20 से अधिक लोग घायल है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है और 5 गंभीर घायलों का ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है